मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण के लिए भैसोदा में कैंप

भैसोदा: एसआईआर कार्यक्रम के तहत भैसोदा में वार्ड संख्या 5 के बूथ क्रमांक 46 व 48 पर मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण का कार्य कैम्प के माध्यम से जारी है। मतदाताओं के नाम जुड़वाने, संशोधन एवं सत्यापन की प्रक्रिया मौके पर ही की जा रही है। कैंप में नगर परिषद उपाध्यक्ष अर्जून शर्मा और मंडल अध्यक्ष उमेश पाटीदार ने भी पहुंचकर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और मतदाता सूची अद्यतन कार्य की जानकारी ली।

इस दौरान तहसीलदार विनोद शर्मा, नगर परिषद सीएमओ गिरीश शर्मा, नोडल अधिकारी प्रवीण परमार, पटवारी अरुण पाटीदार, बीएलओ शिल्पा कुमारी सहित नगर परिषद के कर्मचारी मौजूद रहे। अधिकारी-कर्मचारियों ने अधिक से अधिक पात्र नागरिकों से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की अपील की।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post