भैसोदा सीएमओ पहुंचे मैदान में, एसआईआर कार्य में तेजी के दिए सख्त निर्देश

भैसोदामंडी: नगर में चल रहे एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) कार्य की रफ्तार बढ़ाने के लिए नगर परिषद के सीएमओ गिरीश शर्मा ने शुक्रवार को मालीपुरा स्थित बुनियादी स्कूल पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लिया। मौके पर मौजूद सर्वे दल को उन्होंने कार्य में तेजी लाने के स्पष्ट और सख्त निर्देश दिए। अधिकारियों के अनुसार अब तक 50% से अधिक कार्य पूरा हो चुका है, जबकि पूरे सर्वे को 4 दिसम्बर तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करने की समय-सीमा तय है। इसी को देखते हुए सीएमओ ने फील्ड में तेजी लाने पर जोर दिया। एसआईआर अभियान के तहत पूरे नगरीय क्षेत्र में 15 वार्डो पर 12 बीएलओ, 1-1 सहायक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं सहित नप कर्मचारियों की तैनाती की गई है, जो घर-घर सर्वे का काम कर रही हैं। अधिकारियों ने बताया कि टीमों का कार्य मूल्यांकन रोजाना किया जा रहा है।

विवाहिता महिलाओं के फार्म में हो रही देरी

मौके से मिली जानकारी के अनुसार विवाहित महिलाओं के फार्म भरने में थोड़ी देरी सामने आ रही है। टीमों को इस प्रक्रिया को भी और सुचारू करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि समय-सीमा के भीतर पूरा डेटा संकलित किया जा सके। सीएमओ ने स्पष्ट कहा कि समय-सीमा में किसी भी कीमत पर ढील नहीं दी जाएगी और जरूरत पड़ने पर स्टाफ की संख्या बढ़ाई जाएगी।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post