श्री गुरु गोविंद सिंह का गुरु गद्दी दिवस श्रद्धा और उत्साह से मनाया, शबद कीर्तन और अटूट लंगर

झालावाड़: शहर के आनंद विहार गुरुद्वारा साहिब में रविवार को श्री गुरु गोविंद सिंह जी का गुरु गद्दी दिवस श्रद्धा और गरिमा के साथ मनाया गया। सुबह से ही गुरुद्वारा परिसर में संगत का तांता लगा रहा। सिख, सिंधी और पंजाबी समाज के लोग बड़ी संख्या में कार्यक्रम में शामिल हुए। सुबह 8:30 बजे सुखमनी साहिब का सामूहिक पाठ हुआ, जिसमें संगत ने मिलकर अरदास की। इसके बाद हुई शबद कीर्तन ने माहौल को पूरी तरह आध्यात्मिक रंग में रंग दिया। पंजाब के लुधियाना से आए रागी जत्थे भाई मंजीत सिंह मीत ने अपनी मधुर वाणी में कीर्तन कर संगत को निहाल किया।

संगत ने मत्था टेका, दोपहर में गुरु का अटूट लंगर

समाज के बलविंदर सिंह विट्ठल ने बताया कि सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग गुरुद्वारा साहिब पहुंचे और श्री गुरु ग्रंथ साहिब के आगे मत्था टेककर आशीर्वाद लिया। झालावाड़ और झालरापाटन की साध संगत ने भी इस धार्मिक आयोजन में उत्साहपूर्वक भाग लिया। दोपहर में गुरु का अटूट लंगर आयोजित हुआ, जिसमें सभी समाज के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

इनकी रही सहभागिता

प्रोग्राम में प्रमुख रूप से प्रधान प्रीतपाल सिंह, मस्तान सिंह, राजेंद्र सिंह सलूजा, गुरुचरण सिंह, आया सिंह, अवतार सिंह बग्गा, रणजीत सिंह बग्गा, जगजीत सिंह बग्गा, हरजिंदर सिंह, जसवीर सिंह, रवींद्र सिंह, अजीत काशवानी, गुरप्रीत सिंह, मंजीत सिंह, राजकुमार काशवानी, नीलम भाटिया, जिंदर सिंह, मनोज रत्नानी, विक्की काशवानी, अमनदीप सिंह राजा सहित बड़ी संख्या में महिलाएं और समाजजन मौजूद रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post