डग: झालावाड़ जिले की डग पंचायत समिति क्षेत्र में नवगठित ग्राम पंचायत भड़का में मेरुखेड़ी गांव को शामिल किए जाने का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। ग्रामीणों ने इस निर्णय पर कड़ा ऐतराज जताते हुए बुधवार को उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि मेरुखेड़ी गांव पहले देवगढ़ ग्राम पंचायत में शामिल था और आज भी गांव के अधिकांश कार्य वहीं से संचालित होते हैं। उन्होंने कहा कि नवगठित भड़का पंचायत की दूरी अधिक है, साथ ही वहां तक पहुंचने के लिए सड़क मार्ग की उचित व्यवस्था भी उपलब्ध नहीं है, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
ग्रामीणों का कहना है कि वे देवगढ़ ग्राम पंचायत में ही बने रहना चाहते हैं। यदि प्रशासन ने उनकी मांग पर विचार नहीं किया, तो आने वाले समय में वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे और पंचायत चुनाव में मतदान बहिष्कार जैसे कदम भी उठाए जा सकते हैं।
ग्रामीणों ने शासन–प्रशासन से मांग की कि उनकी व्यावहारिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए मेरुखेड़ी गांव को पुनः देवगढ़ ग्राम पंचायत में शामिल किया जाए।

Post a Comment