सामाजिक कार्यकर्ता व पत्रकार आकाश चौहान का निधन, बड़ी संख्या में पहुंचा जनसमुदाय

शामगढ़: जिले के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता एवं आज तक चैनल के न्यूज़ रिपोर्टर आकाश चौहान (50 वर्ष) का बुधवार सुबह उदयपुर स्थित निजी अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया। वे पिछले कई महीनों से बीमार चल रहे थे और वहीं उपचाररत थे।

उनका पार्थिव शरीर शामगढ़ स्थित उनके निवास पर लाया गया, जहां अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। दोपहर 2 बजे उनकी शवयात्रा निकाली गई, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए सुवासरा रोड स्थित मुक्तिधाम पहुंची। मुक्तिधाम में परिजनों द्वारा उन्हें मुखाग्नि दी गई।

अंतिम संस्कार के बाद आयोजित शोकसभा में मंदसौर, नीमच एवं शामगढ़ के बड़ी संख्या में पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं व नागरिकों ने उपस्थित होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक हरदीप सिंह डंग, उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, पुलिस अधिकारी मनोज कुमार सिंह सहित कई जनप्रतिनिधियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से स्व. आकाश चौहान को श्रद्धांजलि प्रेषित की। अंतिम यात्रा में नगर सहित जिलेभर से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और पत्रकारिता व सामाजिक क्षेत्र में उनके योगदान को स्मरण किया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post