निरीक्षण के दौरान बढ़ा विवाद
जानकारी के अनुसार, नायब तहसीलदार रघुनाथ मचार रविवार सुबह 8 बजे आंगनवाड़ी केंद्र हरिगढ़ दांतला का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान केंद्र पर कार्यरत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कुसुम गुर्जर से अभिलेख और जानकारी मांगी गई। इसी बीच कहासुनी बढ़ी और कार्यकर्ता ने जांच टीम से धक्का-मुक्की कर दी। बताया गया कि कार्यकर्ता ने निरीक्षण रोकने की कोशिश भी की।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मौके पर मौजूद कुछ ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर स्थिति को शांत कराया।
अधिकारियों ने जताई नाराजगी
महिला बाल विकास अधिकारी प्रेमचंद मिमरोठ ने बताया कि घटना की सूचना उन्हें भी मिली है। उन्होंने कहा “हाँ, नायब तहसीलदार से अभद्रता हुई है। ऐसा व्यवहार स्वीकार्य नहीं है। मामले की रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को भेजी है और लिखित शिकायत भी मांगी गई है।”
तहसील प्रशासन ने उठाए सवाल
नायब तहसीलदार ने कहा कि निरीक्षण नियमित प्रक्रिया का हिस्सा था, लेकिन कार्यकर्ता ने सहयोग करने के बजाय विरोध किया। अधिकारियों के अनुसार, यह मामला प्रक्रियागत कार्यवाही में बाधा डालने से जुड़ा है, इसलिए इसे गंभीरता से लिया जा रहा है।
जांच जल्द शुरू होगी
विभागीय अधिकारी अब पूरे प्रकरण की रिपोर्ट तैयार कर वरिष्ठ स्तर पर भेजेंगे। यदि आरोप सही पाए गए तो संबंधित कार्यकर्ता पर कार्रवाई तय मानी जा रही है।
Post a Comment