सूचना पर रोडवेज प्रबंधन ने तत्काल कोतवाली पुलिस को अवगत कराया। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बच्चे को संरक्षण में लेकर जनाना अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया। चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक परीक्षण के बाद मासूम को पीआईसीयू वार्ड में स्थानांतरित किया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बस स्टैंड परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। साथ ही उस युवक से पूछताछ की जा रही है, जिसे बच्चे को थमाकर आरोपी फरार हो गया था। पुलिस का कहना है कि फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान जल्द की जाएगी।
बाल संरक्षण इकाई को भी मामले से अवगत करा दिया गया है। टीम बच्चे की सुरक्षा और आगे की व्यवस्था को लेकर सक्रिय है। पुलिस ने कहा कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जांच तेज की गई है।


Post a Comment